fbpx

देसी ठेके पर ओवर रेट से बेची जा रही है..शराब

देसी ठेके पर ओवर रेट से बेची जा रही है..शराब

सुबह शाम रात के ओवर रेट के पैसे अलग-अलग निर्धारित

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत

सहसवान।सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरकी दम्मू में देसी शराब ठेके के सेल्समेन द्वारा शराब के पाउच पर पड़े निर्धारित पैसे ना लेकर ओवर रेट के पैसे लेकर शराब बेची जा रही है पैसों के ओवर रेट तथा पाउच पर पड़े निर्धारित पैसे को लेकर ठेके पर दिनभर विवाद होता रहता है।
ऐसी ही एक शिकायत ग्राम सिरकी दम्मू निवासी राजेंद्र पुत्र सोरन सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा अन्य अधिकारियों को प्रेषित प्रार्थना पत्र में बताया की ठेका देशी शराब पर बैठे सेल्समैन उपेंद्र द्धारा जहां ओवर रेट से शराब के पाउच पैकिट बेचे जा रहे हैं वही सेल्समैन द्धारा सुबह दोपहर शाम तीनों पहर शराब बेचने के अलग-अलग रेट कर रखे हैं श्री राजेंद्र ने बताया की पैकेट पाउच पर निर्धारित ₹70 के रेट के स्थान पर सुबह को ₹100 दोपहर में ₹80 तथा रात को ₹90 की मदिरा के शौकीनों से वसूली की जा रही है अगर समय रहते अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो देसी शराब के ठेके पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment