fbpx

चरखी दादरी में KISANO का प्रदर्शन: सरसों की एमएसपी पर खरीद की मांग

KISANO Ka Prdarshan  : किसान संगठन और खाप पंचायतों ने सरसों की सरकारी खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चरखी दादरी में इस मांग को लेकर किसानों और खाप पंचायतों ने प्रदर्शन किया. इसी मांग को लेकर खाप पंचायतों ने मंथन किया और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया. किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार को खाप और किसान संगठनों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

 

 

चरखी दादरी में किसानों का प्रदर्शन: किसानों और खाप पंचायतों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. दादरी के दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152डी के पास किसान पक्का मोर्चा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर फोगाट, सांगवान, श्योराण, पंवार, सतगामा सहित दर्जनभर खापों के प्रतिनिधि पहुंचे और आंदोलन को आगे बढ़ाने बारे विचार-विमर्श किया.

 

 

सरसों की खरीद एमएसपी पर करने की मांग: फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में किसानों और पंचायत खापों ने एकजुट होकर सरसों की सरकारी खरीद एमएसपी पर शुरू करने की मांग उठाई. इस दौरान धरने पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने एमएसपी रेट पर सरसों की खरीद नहीं की, तो एकजुट होकर बड़ा निर्णय लेंगे.

 

 

खापों और KISANO ने लगया है पक्का मोर्चा: बता दें कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों ने नेशनल हाईवे 152डी के पास पक्का मोर्चा लगाया है. चरखी दादरी में किसानों का प्रदर्शन अनिश्चिताल के लिए जारी है. किसानों की मांग हो कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं हो जाता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

 

Leave a Comment