Kia India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टॉस (Kia Seltos) का नया जनरेशन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2 जनवरी को बताई जाएगी, लेकिन गाड़ी के सारे फीचर्स और लुक सामने आ गए हैं. 11 दिसंबर से सिर्फ 25 हजार रुपये देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं. नई सेल्टॉस में ढेर सारे बदलाव हुए हैं, बाहर से अंदर तक नया डिजाइन है. ज्यादा पावरफुल इंजन, बड़े टचस्क्रीन, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम इंटीरियर भी इसमें मौजूद है.
अब ये टाटा सिएरा और ह्यूंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, विक्टोरिस जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी. एक तरफ टाटा सिएरा में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, पार्किंग सेंसर और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं तो वहीं, Kia Seltos 2026 के फीचर्स इसे पछाड़ सकते हैं.
Kia Seltos 2026 का लुक पूरी तरह बदल गया है, अब ये और भी बोल्ड और मॉडर्न लुक में आ गई है. आगे की तरफ ब्रांड की फेमस टाइगर नोज ग्रिल है, लेकिन अब वर्टिकल एलईडी लाइट्स के साथ और सीधी खड़ी स्टाइल में. बंपर भी न्यू लुक का है, गनमेटल फिनिश वाली स्किड प्लेट्स लगी हैं. साइड से देखें तो बॉडी पैनल एकदम स्मूथ हैं, डोर हैंडल फ्लश टाइप के हैं जो बॉडी में ही छुप जाते हैं. छत थोड़ी फ्लैट डिजाइन की गई है, इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर भी है. 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स और शोल्डर लाइन भी अलग है, विंडो लाइन को भी चेंज किया गया है.
इंडिया में लॉन्च होने से पहले विदेशों में बैन हो गई टोयोटा की ‘मिनी फॉर्च्युनर
बैक साइड की तरफ सबसे बड़ा बदलाव कनेक्टेड टेल लाइट्स हैं जो पूरी चौड़ाई में फैली हैं और ये स्टाइलिश लुक दे रही है. टेलगेट और रियर बंपर भी नया डिजाइन है, स्किड प्लेट फिर से गनमेटल फिनिश वाली है. इसमें 10 कलर ऑप्शन हैं, जिनमें दो बिल्कुल नए कलर हैं. ये हैं मॉर्निंग हेज़ (हल्का ग्रे) और मैग्मा रेड (गहरा लाल)कलर. ये दोनों कलर गाड़ी को और भी ज्यादा खास बना रहे हैं.
2026 की नई Kia Seltos अब पहले से काफी बड़ी डिजाइन की गई है. कंपनी ने इसे अपनी K3 प्लेटफॉर्म पर बनाया है, लंबाई अब 4,460 mm हो गई जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. चौड़ाई 1,830 mm और ऊंचाई 1,635 mm है. सबसे अच्छी बात व्हीलबेस 80 mm बढ़ाकर 2,690 mm कर दिया, यानी पीछे बैठने वालों को बहुत ज्यादा लेग रूम और कंफर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर गाड़ी अब और स्पेशियस, रोड पर मजबूत दिखेगी और फैमिली के लिए परफेक्ट हो गई है.
अंदर का केबिन तो पूरी तरह नया और लग्जरी बनाया गया है. डैशबोर्ड बिल्कुल नई डिजाइन का है, डुअल टोन कलर और लेदरेट सीटें लगी हैं. स्टीयरिंग व्हील फ्लैट बॉटम वाला है और किया का लोगो थोड़ा साइड में लगा है. सबसे बड़ा हाईलाइट 30 इंच का बड़ा कर्व्ड डुअल स्क्रीन है, मतलब ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट एक ही ग्लास में जुड़े हुए हैं. फिर भी कुछ जरूरी बटन और रोटरी नॉब्स फिजिकल रखे गए हैं ताकि कार चलाते वक्त आसानी हो.

