सड़क पर वाहन खड़े देख भड़के कांवड़िये,निजी बस पर किया पथराव,चालक को पीटा

सड़क पर वाहन खड़े देख भड़के कांवड़िये,निजी बस पर किया पथराव, चालक को पीटा बदायूं|राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक मंगलवार देर शाम कछला से कांवड़…

Aadadad

सड़क पर वाहन खड़े देख भड़के कांवड़िये,निजी बस पर किया पथराव, चालक को पीटा

बदायूं|राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक मंगलवार देर शाम कछला से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने एक निजी बस पर पथराव कर दिया। बस चालक के साथ मारपीट की। कांवड़ियों के चंगुल से छूटकर चालक मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया।कांवड़ यात्रा के चलते जिले में यातायात परिवर्तन लागू है। इससे शहर के तिराहे चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नियम के अनुसार जिले में शुक्रवार रात 8:00 बजे से सोमवार शाम 6:00 बजे तक मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा लेकिन जिले में सरदार पटेल चौराहे से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहे पर पुलिस ने तमाम वाहनों को खड़ा कर दिया है।

मंगलवार शाम को 7:00 बजे कावड़ियों का एक जत्था कछला से डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था। डाक कांवड़ लाने के दौरान कांवड़िया रास्ते में कहीं रुकते नहीं है। जब उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के तिराहे पर वाहन खड़े देखे तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

उन्होंने रास्ते में खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे लोग डर कर भागने लगे। कांवड़ियों ने निजी बस के चालक को पीट दिया। किसी तरह वह बचकर वहां से भागा। पथराव से बस के शीशे टूट गए। पुलिस ने जैसे तैसे कावड़ियों को समझाया। तब कहीं मामला शांत हुआ। इसके बाद कांवड़िया रवाना हुए।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *