judge के घर कैश बरामदगी का मामला गरमाया, थोड़ी देर में होगी सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के judge के घर से नकदी बरामदगी का मामला पूरी तरह से तूल पकड़ चुका है। इसी मामले के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई है जोकि आज शाम 4:30 बजे होगी। इस बैठक में जज के घर कैश बरामदगी को लेकर चर्चा होगी।

female judge death case:दो होमगार्डों के हवाले हैं जजों के आवास….सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे

सभापति ने बताया कि न्यायपालिका को लेकर उनकी सदन के नेता जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं के विचार जानना आवश्यक है। उन्होंने घोषणा की आज शाम साढ़े चार बजे विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक होगी।

judge आग लगने की घटना के 10 दिन बाद सामने आया

यह घटनाक्रम दिल्ली हाईकोर्ट के judge जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर आग लगने की घटना के 10 दिन बाद सामने आया है, जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी । जस्टिस वर्मा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि न तो वह और न ही उनका परिवार नकदी का मालिक है। उन्होंने दावा किया कि यह घटना उनकी छवि खराब करने की साजिश का हिस्सा थी।

Leave a Comment