भारत की 2040 में भारतीय मूल के व्यक्ति को चांद पर भेजने की योजना है: Jitendra Singh

Author name

March 19, 2025

73 / 100 SEO Score

नयी दिल्ली: Jitendra Singh सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि भारत की वर्ष 2040 में भारतीय मूल के व्यक्ति को चंद्रमा पर भेजने की योजना है।

Pushkar Singh Dhami ने माँ पूर्णागिरि मेला – 2025 का शुभारंभ किया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Jitendra Singh ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारत की 2040 में भारतीय मूल के व्यक्ति को चांद पर उतारने की योजना है। उन्होंने बताया कि देश के सर्वाधिक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान 4 को 2027 में लॉन्च करने की योजना है। इसी तरह वर्ष 2028 में वीनस मिशन की योजना है।

Jitendra Singh ने बताया कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को देश का हर प्रदेश अपना रहा है और इससे तरह-तरह से लाभ उठाये जा रहे हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सिर्फ राकेट प्रक्षेपण तक ही सीमित नहीं है। इसका कई क्षेत्रों में उपयोग करके लाभ उठाये जा रहे हैं।

Jitendra Singh भारत के लिये सबसे शानदान बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी

डॉ Jitendra Singh ने भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के आज तड़के तीन बजकर 47 मिनट पर सुरक्षित धरती पर वापसी को गौरवशाली क्षण बताया और कहा कि यह पल गौरवान्वित करने वाला भी है और राहत भरा भी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुश्री विलियम्स को लिखा है, “ आपके लौटने के बाद हम आपको भारत में देखने के लिये उत्सुक हैं। भारत के लिये सबसे शानदान बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu