Jind News In Hindi । उचाना के गांव पालवां प्रदेश स्तरीय धन्ना भगत जयंती समारोह रविवार 20 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की जेड श्रेणी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आवश्यक प्रतिबंध लगाए हैं।
Jind News In Hindi : किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
उन्होंने बताया कि हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आदि किसी भी प्रकार के घातक हथियारों को लेकर चलना, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतलें या केन रखने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा वीवीआईपी मार्ग के दोनों तरफ 75 मीटर की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Jind News In Hindi : 20 अप्रैल को प्रभावी रहेगा और पुलिस बल
साथ ही कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन व अन्य मानव रहित हवाई उपकरणों की उड़ान पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 20 अप्रैल को प्रभावी रहेगा और पुलिस बल और ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
Haryana सरकार की नई पहल: विकास और समृद्धि की ओर एक कदम
आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 व अन्य लागू प्रावधानों के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। संवाद

