अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Jharkhand में फिर से सत्ता संभालेंगे हेमंत सोरेन, आज लेंगे शपथ

On: November 28, 2024 11:12 AM
Follow Us:
Jharkhand
---Advertisement---

Jharkhand  : विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन को मिली भारी जीत के बाद हेमंत सोरेन आज एक बार फिर झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन आज अकेले ही शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जोहार साथियों… आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.

 

 

उन्होंने आगे लिखा, “झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो – भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है. आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है की लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है – अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज”.

 

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1861944972284494083

 

 

 

हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, “इसमें कोई संदेह न रखें – हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज़ और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ ले कर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आख़िरी साँस तक रहेगा

 

 

 

इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पार्टी नेता राहुल गांधी,एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके मेघालय समकक्ष कॉनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की संभावना है.

 

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply