कपड़ा व्यापारी के घर से 35 लाख रुपये के जेवर चोरी, गांव के बाहर पड़े मिले खाली बक्से

कपड़ा व्यापारी के घर से 35 लाख रुपये के जेवर चोरी, गांव के बाहर पड़े मिले खाली बक्से बदायूं के कुंवरपुर थाना क्षेत्र के गांव…

Sdsdsdsdsdsd

कपड़ा व्यापारी के घर से 35 लाख रुपये के जेवर चोरी, गांव के बाहर पड़े मिले खाली बक्से

बदायूं के कुंवरपुर थाना क्षेत्र के गांव बनेई में शुक्रवार रात चोरों ने कपड़ा व्यापारी के घर को निशाना बना लिया। चोर दरवाजे का कुंडा काटकर घर में घुस गए और अलमारी बक्से खंगालकर करीब 35 लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर पांच बक्से खुले पड़े देखे और उनके घर का दरवाजा खुला देखा तो उनके परिवार वालों को सूचना दी। इससे व्यापारी शनिवार दोपहर के बाद दिल्ली से गांव पहुंच गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

गांव बनेई निवासी हाजी मोहम्मद हाफिज के चार बेटे जहीर, नईम, आजम और नाजिम दिल्ली में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं। उनका दिल्ली में कपड़े का कारखाना है। हाजी मोहम्मद हाफिज अकेले गांव में रहते हैं। चारों भाइयों का सारा सामान भी गांव में रखा रहता था। बताते हैं कि चार दिन पहले मोहम्मद हाफिज अपने बेटों के पास दिल्ली चले गए थे। वह अपने घर पर ताला लगा गए थे।

खेत में मिले खाली बक्से:-शुक्रवार रात चोरों ने उनके दरवाजे का कुंडा काट लिया और अंदर घुस गए। चोरों ने उनके घर में रखीं दो अलमारियों के ताले तोड़ लिए और उनके घर से पांच बड़े-बड़े बक्से उठाकर खेतों की ओर ले गए। उनमें करीब 35 लाख रुपये का जेवर रखा था। चोर सारा जेवर निकालकर ले गए। उनके खाली डिब्बे और बक्से गांव के बाहर खेतों में छोड़ गए। सुबह ग्रामीणों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा और गांव के बाहर बक्से पड़े देखे तो मकान मालिक को सूचना दी।

ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। दोपहर बाद चारों भाई भी दिल्ली से आ गए। उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब 35 लाख रुपये के जेवर चोरी हुए हैं। घर में दीवान बेड भी रखा था। उसमें चांदी के वर्तन रखे थे। चोर दीवार बेड नहीं खोल पाए, जिससे वह चोरी होने से बच गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। एसओ रामेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *