जेई ने संविदा कर्मचारी से कहा कि अगर मैं वहां आ गया तो चप्पलों से मारूंगा…संविदा कर्मचारियों में पनप रहा आक्रोश, 

जेई ने संविदा कर्मचारी से कहा कि अगर मैं वहां आ गया तो चप्पलों से मारूंगा…संविदा कर्मचारियों में पनप रहा आक्रोश,  संविदा कर्मचारियों ने विभागीय…

Sfdssad

जेई ने संविदा कर्मचारी से कहा कि अगर मैं वहां आ गया तो चप्पलों से मारूंगा…संविदा कर्मचारियों में पनप रहा आक्रोश, 

संविदा कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों से जेई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की

बदायूँ। विधुत वितरण निगम के खंड चतुर्थ में उपकेंद्र असरासी क्षेत्र के लाइनमैन, संविदा लाइमैन एवं जेई अमित कुमार के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसमें जेई लाइनमैन से गाली देते हुए कहते हैं लाइन ठीक नहीं कर पा रहे हो,अभी वहां आ गया तो चप्पलों से मारूंगा।इस तरह भाषा मां खूब अभद्रता की। जिसके बाद संविदा कर्मियों सहित लाइमैन में उबाल आ गया।जिसमे के बाद जेई को हटाने और विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

कादरचौक उपकेंद्र पर मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जेई अमित कुमार को को हटाने की मांग की। अधिशासी अभियंता को दिए शिकायती पत्र में संविदा कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कादरचौक उपकेंद्र पर तैनात जेई अमित कुमार उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी देते हैं। जिससे संविदा कर्मचारी बिजलीघर पर काम करने से कतराते रहते हैं।

उनका कहना है।कि 26 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में थी। 33 केवी लाइन को ठीक करने के लिए संविदा कर्मी लाइन को चेक कर रहे थे। लाइनमैन को जब कोई फॉल्ट नहीं मिला तो लाइनमैन शिवकुमार द्धारा जेई अमित कुमार को फोन कर 33 केवी की लाइन की ट्राई लेने के लिए कहा।फोन चलने के दौरान ही जेई ने सप्लाई को लगाया तो फीडर होल्ड नहीं हुआ। जिस पर जेई अमित कुमार ने लाइनमैन शिवकुमार को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और चप्पल से मारने की बात कही। इससे लाइनमैन में आक्रोश फैल गया। जिसकी शिकायत लाइनमैनों ने एसडीओ और एक्सईएन उझानी से की।

आरोप है कि इस बात पर जेई बौखला गए और लाइनमैन के घर पहुंचकर परिवार वालों को धमकाने लगे। जिससे उसके परिवार में दहशत है।संविदा कर्मी शिवकुमार ने इसकी शिकायत थाने पर की है।वहीं विभागीय अधिकारियों से जेई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग भी है।

प्रदर्शन की सूचना पर अधिशासी अभियंता उझानी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाइनमैन की समस्याओं को सुनकर जेई अमित कुमार को विधुत उपकेंद्र से हटा दिया और उनकी जगह रवि कुमार को विद्युत उपकेंद्र की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और काम पर लौट आए। इस मौके पर लाइनमैन शिवकुमार, मुकेश, आशीष, कप्तान,वीरपाल, चंद्रपाल, दयाशंकर, बलवीर मौजूद रहे।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *