बदायूं में तैनात जेई की सड़क हादसे में मौत..बैठक से लौटते समय वाहन ने मारी थी टक्कर

बदायूं में तैनात जेई की सड़क हादसे में मौत..बैठक से लौटते समय वाहन ने मारी थी टक्कर बदायूं।बिसौली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से…

बदायूं में तैनात जेई की सड़क हादसे में मौत..बैठक से लौटते समय वाहन ने मारी थी टक्कर

बदायूं।बिसौली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से जेई शशि प्रकाश गुप्ता की मौत हो गई। वह मूल रूप से चंदौली जिला के रहने वाले थे। तीन साल से बदायूं में तैनात थे।जिला चंदौली के थाना चकिया के गांव बलिया निवासी 30 वर्षीय शशि प्रकाश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बदायूं में बिजली निगम के जेई के पद पर तैनात थे। शशि प्रकाश के भाई ने बताया कि वह तीन साल से बदायूं के थाना बिसौली के अंतर्गत गांव उदरा बिजली उपकेंद्र पर जेई पद तैनात थे।विभागीय बैठक समाप्त होने के बाद बाइक से कमरे पर जा रहे थे। बिसौली थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बिसौली सीएचसी में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर बरेली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां लाते समय उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर मिलते ही पत्नी गीता देवी भी अस्पताल पहुंच गई। शशि प्रकाश के एक बेटी और दो बेटे हैं। बिसौली पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर सीसीटीवी फ़ूटेज खंगालने शुरू कर दिए है।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *