Jalandhar- नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई जोरो पर चल रही है। इसी बीच Jalandhar देहात की पुलिस ने नकोदर के गांव पासला में एक महिला नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई पंचायती जमीन पर बनाई गई इमारत को गिरा दिया गया।
Jalandhar में सोनू खत्री गैंग के 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर, जमकर हुई फायरिंग
मौके पर इलाके में भारी तदाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। Jalandhar देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है। इस मौके एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि, महिला नशा तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के खिलाफ कुछ दिन पहले रूड़का कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी।
Jalandhar देहात पुलिस के एसएसपी की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई
जिसमें कहा गया था कि उक्त महिला नशा तस्कर ने अपने पति के साथ मिलकर करीब साढ़े तीन मरले की जगह में अवैध इमारत बनाई हुई थी। बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इमारत को ध्वस्त किया गया। महिला और उसके पति के खिलाफ 6 मामले दर्ज है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों सहित एक मर्डर का केस भी दर्ज है। महिला घर से फरार चल रही है। देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किया है।