नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री Jagat Prakash Nadda ने शनिवार को कहा कि जन संघ से लेकर भाजपा तक, हमने हमेशा नारीशक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और नारी सशक्तिकरण के संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं।
आप-दा वालों को झूठ का इनसाइक्लोपीडिया हैः Nadda
Jagat Prakash Nadda ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहां आयोजित ‘महिला दिवस कार्यक्रम’ में अपने संबोधन में कहा कि समग्र राष्ट्र की मातृशक्ति का वंदन करता हूँ एवं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोकस वीमेन लेड डेवलपमेंट पर है और वे नारीशक्ति के विकास से ही दुनिया का विकास संभव है।
Jagat Prakash Nadda ने कहा, “ मुझे ख़ुशी है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की भाजपा सरकार ने ‘महिला समृद्धि योजना’ को आज मंजूरी दे दी है। मैं दिल्ली की मातृशक्ति को बधाई देते हुए कहना चाहता हूँ कि इसके लिए हमारी राज्य सरकार ने 5,100 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं।”
Jagat Prakash Nadda प्रधानमंत्री मोदी ने उसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में पूरा कर दिखाया
Jagat Prakash Nadda कहा कि महिला आरक्षण का जो कार्य कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ तीन दशकों में नहीं कर पाई प्रधानमंत्री मोदी ने उसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में पूरा कर दिखाया। साथ कहा कि श्री मोदी ने ट्रिपल तलाक खत्म कर मुस्लिम बहनों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार दिया जबकि शाहबानो केस में राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट कर निष्प्रभावी बना दिया, यही कांग्रेस का असली चेहरा है।
उन्होंने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान नहीं, वह प्रगति नहीं कर सकता। मोदी सरकार की योजनाओं ने महिलाओं को सशक्त बनाया। उज्ज्वला योजना, स्वच्छता अभियान, स्टैंड-अप योजना, सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन जैसी योजनाओं से मातृशक्ति के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
Jagat Prakash Nadda ने कहा, “ आज हमारी मातृशक्ति ड्रोन दीदी बन रही हैं, लखपति दीदी बन रही हैं, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से समाज में परिवर्तन ला रही हैं, फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, सेना में सेवायें दे रही हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां चला रही हैं, प्रशासन की जिम्मेदारियां संभाल रही है और भारत के पुनर्निर्माण में योगदान दे रही हैं।”