शादी को हुए थे 8 साल..पति सहित पूरा परिवार युवती को करता था प्रताड़ित

शादी को हुए थे 8 साल..पति सहित पूरा परिवार युवती को करता था प्रताड़ित प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने घर में आत्महत्या करके दे…

शादी को हुए थे 8 साल..पति सहित पूरा परिवार युवती को करता था प्रताड़ित

प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने घर में आत्महत्या करके दे दी जान

चाचा ने मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम पखाखेड़ा इस्लामनगर निवासी शाकिर पुत्र मोहम्मद ने थाना कादरचौक पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी भतीजी बाशिमा की शादी 8 वर्ष थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम कादरवाडी निवास फरहत अली पुत्र मोहम्मद शाकिर के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही पति सहित पूरा परिवार उसको प्रताड़ित करता था।जिससे तंग आकर उसने चार नवंबर को घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मृतका के शव को परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय बदायूं भेजा है।जहां उसका चिकित्सीय परीक्षण किया गया है।पीड़ित चाचा शाकिर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला अपराध संख्या 333 धारा 108 के अंतर्गत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *