नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया परमाणु हमले संबंधी बयान पर India ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि परमाणु हथियारों का बार-बार जिक्र करना और उन्हें धमकी के तौर पर लहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है, लेकिन भारत ऐसी बयानों से डरने वाला नहीं है।
Air india ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।
India परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है
विदेश मंत्रालय ने बयान में अमेरिका को भी लपेटा. बयान में अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा गया, यह भी अफसोस की बात है कि ऐसे बयान उस देश की धरती से दिए जा रहे हैं जिससे भारत के अच्छे रिश्ते हैं. भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि वो परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाते रहेंगे।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा से India को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी. फ्लोरिडा में प्रवासी पाकिस्तानियों से बात करते हुए मुनीर ने कहा था कि- पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है. अगर पाकिस्तान को कोई डुबोने की कोशिश करेगा, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे. इसी के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सिंधु नदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, भारत सिंधु नदी पर डैम बनाने जा रहा है. पहले डैम बनने दीजिए फिर हम उसे मिसाइल अटैक कर तोड़ देंगे.

