अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच India को रूस से मिलेगा अत्याधुनिक स्टील्थ युद्धपोत ‘तमाल’, ब्रह्मोस से होगा लैस

On: May 6, 2025 3:44 PM
Follow Us:
India
---Advertisement---

नई दिल्ली : India -रूस रक्षा सहयोग को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ India की रणनीतिक तैयारियों के बीच, भारतीय नौसेना को जल्द ही दुनिया के सबसे एडवांस मल्टी-रोल स्टील्थ फ्रिगेट्स में से एक ‘तमाल’ मिलने वाला है। इस युद्धपोत का निर्माण रूस के यांतर शिपयार्ड में हुआ है और इसे 28 मई 2025 को भारत को सौंपे जाने की तैयारी है।

India ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका

‘तमाल’ भारत-रूस के बीच 2016 में हुए चार तलवार-श्रेणी के फ्रिगेट्स निर्माण समझौते का हिस्सा है। इस डील के तहत दो जहाज रूस में और दो भारत में बनाए जा रहे हैं। रूस में बना पहला युद्धपोत INS Tushil पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हो चुका है।

क्या होंगी ‘तमाल’ की विशेषताएं

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से लैस, जो समुद्री लक्ष्य को सेकंडों में नष्ट कर सकती है।पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमता, टॉरपीडो और रॉकेट लॉन्चर से लैस।

30 नॉट की स्पीड (लगभग 55 किमी/घंटा) और 3000 किमी की ऑपरेशनल रेंज।

मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की तैनाती की सुविधा, निगरानी और रेस्क्यू मिशनों के लिए उपयुक्त।

स्टील्थ डिजाइन, जिससे यह दुश्मन की रडार पकड़ से बचता है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना के 200 से अधिक अधिकारियों और नौसैनिकों ने रूस में ‘तमाल’ को चलाने और ऑपरेट करने का विशेष प्रशिक्षण लिया है। इसके सभी परीक्षण रूस में भारतीय टीम की निगरानी में पूरे हो चुके हैं।

India सुरक्षा के लिहाज़ से अहम

यह युद्धपोत ऐसे समय भारत की नौसेना को मिलेगा, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और समुद्री निगरानी तथा सैन्य ताकत को लेकर तैयारी तेज हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, ‘तमाल’ का आना भारत की समुद्री शक्ति में एक निर्णायक बढ़त देगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply