IND U19 vs BAN U19: आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेला जा रहा है. जहां पर इंडिया अंडर19 क्रिकेट और बांग्लादेश अंडर19 की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को बहुत ही खराब शुरुआत मिली. इसी दौरान बांग्लादेशी टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के साथ भिड़ते हुए नजर आए.
वैभव सूर्यवंशी के साथ भिड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम को खराब शुरुआत मिली. 12 रनों के स्कोर पर ही टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवा दिया था. ऐसे समय में बांग्लादेश की टीम वैभव सूर्यवंशी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी. ऐसे समय में बांग्लादेशी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जवाद अबरार अब वैभव सूर्यवंशी के साथ भिड़ते हुए नजर आए. जहां पर सूर्यवंशी ने पहले उन्हें मुंह के साथ जवाब दिया. उसके बाद उन्होंने बल्ले के साथ भी कमाल किया. वैभव ने अपनी इस पारी में 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. बांग्लादेश की टीम इस दौरान बहुत ज्यादा दबाव में नजर आई.
बारिश के कारण बीच में रुका मैच
टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं वेदांत त्रिवेदी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. वैभव सूर्यवंशी का साथ देते हुए विहान मल्होत्रा ने 7 रन ही बनाए. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने जिम्मेदारी संभाली. बारिश के कारण मुकाबला रुकने तक कुंडू 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कनिष्क चौहान ने भी अहम 28 रन बनाए. फिलहाल आरएस अंबरीश कुंडू का साथ निभा रहे हैं. टीम इंडिया ने बारिश होने तक 39 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए हैं.

