कांवड़ के दृष्टिगत ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

कांवड़ के दृष्टिगत ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित बदायूँ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद बदायूँ में ड्रग एसोसिएसन पदाधिकारियों के साथ…

कांवड़ के दृष्टिगत ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

बदायूँ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद बदायूँ में ड्रग एसोसिएसन पदाधिकारियों के साथ आगामी कांवड़ यात्रा के संदर्भ में ड्रग एसोसिएसन पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजन जिलाधिकारी बदायूँ के निर्देश के क्रम में सी०एल० यादव, सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय एवं लवकुश प्रसाद, औषधि निरीक्षक के द्धारा किया गया।
बैठक में कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की सेवा हेतु निःशुल्क प्राथामिक चिकित्सा सुविधा एवं औषधियों के उपलब्धता-ड्रग एसोसिएसन पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा 05 मोबाइल वैन एवं 12 मोटर साइकिल का संचालन किया जायेगा। जिसमे आवश्यकतानुसार कांवड़ियों की सेवा हेतु प्राथमिकी उपचार हेतु औषधियाँ उपलब्ध होगी।
इसके संचालन हेतु जनपद में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। जिसकी निगरानी भी कराई जायेगी। मोबाइल वैन एवं दो पहिया वाहनों पर वितरित किये जाने वाली औषधियां ड्रग एसोसिएसन जनपद बदायूँ द्वारा औषधि निरीक्षक बदायूँ को ड्रग एसोसिएसन पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
मोबाइल वैन एंव दो पहिया वाहनों को विभिन्न रूटों पर संचालित किया जाएगा, जिसमें स्नान घाट भागीरथ (कछला) से उझानी श्री कल्यान सिंह चौक तक, उझानी श्री कल्यान सिंह चौक से बदायूँ खेड़ा नवादा तक, बदायूँ खेड़ा नवादा से विजय नगला तक (बरेली रोड), बदायूँ लालपुल से उसाँवा तक (फर्रुखाबाद रोड), स्नान भागीरथ (कछला) से बिल्सी तक बांया बितरोईं पर संचालित होगी।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बिरूड़ाबाड़ी मंदिर पथिक चौक नौशेरा, बिल्सी, इस्लामनगर, दातागंज, उझानी, अलापुर, म्यॉऊ, उसाँवा, बिनावर, कछला, उसहैत, कुँवरगांव, बिसौली एवं कादरचौक में होंगे।
बैठक में औषधि विक्रेता अखिल रस्तोगी, शिव स्वरूप गुप्ता, अशोक नारंग, राजेश रस्तोगी, सरदार रंनजीत सिंह, हेमन्त सारस्वत, निदेश गोयल, संतोष गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।समर इंडिया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *