सरे शाम युवक को नशे में धुत नशेड़ी ने चाकू से हमला करके दो लोगों को किया घायल..
घायल को तत्काल ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
एक की हालत गंभीर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय किया रेफर
भाई ने एक आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने के लिए थाना पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
सहसवान(बदायूं) नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी राशिद पुत्र मंजर खां ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई तौसीफ अली पुत्र मंजर खान अपने घर को वापस लौट रहा था।की इसी बीच मोहल्ले का ही अकरम पुत्र छोटे खान जो शराब के नशे में धुत था।उसने मेरे भाई तौसीफ पर चाकू से प्राण घातक हमला करके उसे घायल कर दिया।मेरे भाई तौसीफ के शोर मचाए जाने आरोपी अकरम पुत्र छोटे खांन गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।तौसीफ के शोर मचाए जाने पर बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए।जिन्होंने जैसे तैसे हमलावर की चुंगल से तौसीफ को बचाया।
घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया घायल तौसीफ अली को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के ले जाया गया जहां चिकित्सक द्धारा तौसीफ अली को प्राथमिक उपचार देकर उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पीड़ित तौसीफ के भाई राशिद ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। फरार बताया जाता है|प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रिपोर्ट-एस.पी सैनी