Hyderabad ने आईपीएल का 2nd सबसे बड़ा स्कोर बनाया, ईशान ने सीजन का पहला शतक ठोका

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार को सनराइजर्स Hyderabad और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

पिछले सीजन में सनराइजर्स Hyderabad ने ही आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन ठोके थे, जोकि लीग का सबसे बड़ा टोटल है। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने शतक ठोका। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 106 रन ठोके। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के मारे।

Hyderabad में एक हजार गांजा चॉकलेट जब्त, आरोपी गिरफ्तार

ईशान किशन के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के मारे। नीतीश रेड्डी ने 30 और हेनरिक क्लासेन ने 34 रन की पारी खेली। हैदराबाद की पारी में कुल 46 बाउंड्री आई। ये आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। Hyderabad के बल्लेबाजों ने कुल 12 छक्के मारे और 34 चौके उड़ाए।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए। महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने Hyderabad को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले तीन ओवर में ही 45 रन कूट डाले थे। चौथे ओवर में महीश तीक्ष्णा ने अभिषेक को आउट कर दिया। वो 11 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के बाद भी हेड का अंदाज नहीं बदला।

उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 7वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वो 31 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद ईशान किशन ने अपना गियर नहीं बदला और 25 गेंद में ही फिफ्टी ठोक दी थी।

रियान ने टॉस के बाद कहा, ‘विकेट सूखा लग रहा, इसलिए पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तानी से जुड़े सवाल पर रियान ने कहा कि ये बहुत मायने रखता है, 17 साल की उम्र से यहीं से शुरुआत की है। बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने का मौका है, इसे लेकर उत्साहित हूं। संजू के लिए इम्पैक्ट नियम मददगार साबित होता है।’

Hyderabad के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग के हाथों में होगी। वहीं, हैदराबाद की कमान पैट कमिंस संभालेंगे। हैदराबाद टीम पिछले सीजन में फाइनल खेली थी। ऐसे में इस बार टीम की नजर इस बार खिताब पर होगी और वो सीजन का आगाज जीत से करना चाहेगी।

पिछले IPL सीज़न से ही SRH की बल्लेबाज़ी की ख़ूब चर्चा हो रही। आईपीएल 2024 में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सबसे अधिक छक्के उड़ाए थे और सीजन में एक-दो नहीं, बल्कि 7 बार 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया था। इस बार भी टीम की नजर इसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज कोहराम मचाने का दम रखते हैं। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन प्रैक्टिस में ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाने का अभ्यास कर रहे।

Leave a Comment