नई दिल्ली। कुछ दिन पहले हरियाणा में नंबर प्लेट की नीलामी काफी चर्चा में थी। कारण था HR 88 B 8888 नंबर का नीलामी में करोड़ों रुपये में खरीदा जाना। नीलामी के बाद यह देश का सबसे महंगा नंबर भी बन गया। लेकिन अब फिर से चर्चा है कि यह नंबर एक बार फिर से बेचे जाने के लिए तैयार है। इसका क्या कारण है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Bhabhi Dance Video : भाभी ने भोजपुरी गाने पर किया गज़ब का डांस
फिर बिकेगी देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट
हाल में ही देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट के तौर पर चर्चा में आई HR 88 B 8888 नंबर प्लेट एक बार फिर से बिकेगी। हरियाणा में कुछ दिन पहले ही इस नंबर प्लेट को एक नीलामी में 1.17 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
क्या है कारण : HR 88 B 8888
नीलामी के दौरान 50 हजार रुपये से बोली के शुरू होने के बाद इस नंबर पर लगातार बोली लगती रही और बाद में सुधीर कुमार नाम के व्यक्ति ने इस नंबर को 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाकर रिजर्व कराया। जिसके बाद एक निश्चित समय में इस नंबर को अपने नाम रजिस्टर्ड करवाने के लिए 1.17 करोड़ रुपये जमा करने थे, लेकिन बोली में नंबर को जीतने वाले सुधीर कुमार ने इस कीमत को जमा नहीं करवाया।

