अस्पताल की संचालिका ने एसएसओ को पीटा…टीम के साथ बिजली चेक करने गए थे एसएसओ
बदायूं|वजीरगंज कस्बे की शिव धाम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर बिजली चेक करने गए एसएसओ (सब स्टेशन ऑफिसर) को निजी अस्पताल की संचालिका ने अंदर से दरवाजा बंद करके पीटा।बाद में स्टाफ नर्सों से छेड़खानी करने का आरोप भी लगा दिया। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि निजी अस्पताल में घरेलू कनेक्शन लेकर बिजली प्रयोग की जा रही थी। मीटर के नजदीक केबल में एक कट भी मिला है। अस्पताल पर करीब 38 हजार रुपये का बकाया भी है। फिलहाल दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपकों बता दे कि आज मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एसएसओ प्रमोद कुमार, टीजीटू जसवीर, लाइनमैन वीरेंद्र और ताहरुद्दीन शिव कॉलोनी में मीटर चेक करते हुए निजी अस्पताल पहुंचे थे। प्रमोद कुमार का कहना है कि उन्होंने अस्पताल में मीटर चेक किया। उसकी महिला संचालक से कनेक्शन नंबर मांगा लेकिन संचालिका ने नंबर नहीं दिया। उन्होंने मीटर चेक किया और उसकी रीडिंग नोट की। जांच के दौरान मीटर के नजदीक ही केबल कटी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि रात को केबल से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। महिला ने गालीगलौज की, फिर पीटा:- अस्पताल में एक किलो वाट का घरेलू कनेक्शन चलाया जा रहा था। वह मीटर चेक करके आगे बढ़ गए। नजदीकी घर में मीटर चेक कर ही रहे थे कि तभी दो लोग आए और उन्हें अस्पताल के अंदर बुलाकर ले गए। महिला संचालक ने एसएसओ को कुर्सी पर बैठा लिया। लाइनमैन बाहर खड़े रहे। इसी दौरान संचालिका ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उनके साथ गालीगलौज की। जब वह बाहर जाने के लिए उठे तो महिला ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और एसएसओ की पिटाई कर दी। इस दौरान बाहर मौजूद कर्मचारियों ने घटना का वीडियो बना लिया। वह किसी तरह बाहर निकलकर आए और तुरंत पुलिस व अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।जिससे एसडीओ कुशमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंच गए। इधर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने मामले की जांच की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं महिला संचालिका ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर आई है। इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।…समर इंडिया