मनीमाजरा: रविवार को सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में सिंगर Honey Singh अपने गीतों को जलवा बिखेरेंगे। चंडीगढ़ प्रशासन ने शो को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। चंडीगढ़ पुलिस द्बारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक उपायुक्त निशांत यादव ने पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए।
‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम’ योजना से होगी अकेले रह रहे बुजुर्गों की संभाल- Minister Rao Narbir Singh
जहां पर खड़े होकर Honey Singh गाना गाएंगे, वह स्टेज लग चुका है
वहीं 23 मार्च शाम 4 बजे के बाद इन रास्तों पर जाने से बचें और मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाएं, सेक्टर-25 में कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा नहीं होगी। सुरक्षा को लेकर और भी पुख्ता करने के लिए शो के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में जहां पर खड़े होकर हनी सिंह गाना गाएंगे, वह स्टेज लग चुका है।