UP HINDI NEWS : जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा का औचिक निरीक्षण

UP HINDI NEWS : जनपद में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए कलम के सिपाहियों द्वारा अभियान चलाने की बाबत जिलाधिकारी राजेश कुमार…

UP HINDI NEWS

UP HINDI NEWS : जनपद में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए कलम के सिपाहियों द्वारा अभियान चलाने की बाबत जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका के निर्देश अनुक्रम मे नौनीहालों के शैक्षिक भविष्य को देखते हुए सख्त रवैया अपनाया हुआ है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश अनुक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी पारूल सिसोदिया ने रहरा स्थित उच्च उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया,

UP HINDI NEWS

 

 

 

वहीं विद्यालय मे नामांकन की बाबत कम उपस्थिति के सापेक्ष विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागेश कुमार से नाराजगी जाहिर की,वहीं छात्र छात्राओं के ड्रेस मे न आने पर भी जिला पंचायत राज अधिकारी में नाराज दिखायी दी,दिन के बारह बज रहे थे,जिला पंचायत राज अधिकारी के मीड डे मील निरीक्षण पर विद्यालय की एक रसोईया नादारद मिली वहीं मीड डे मील मे अन्य मौजूद रसोईया उस समय चावल साफ करती दिखायी दीं

 

 

 

 

UP HINDI NEWS : जिस पर समय पर मीड डे मील बनवाने को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी महोदय को अग्रेसित करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने को चेताया!जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया,ए डी ओ पंचायत अधिकारी राजेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृपाल सिंह, ग्राम प्रधान रहरा पुत्र विपिन कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागेस कुमार,आदि मौजूद रहे.

 

 

Oneplus का ये गज़ब का स्मार्टफोन दे रहा दमदार कैमरा के साथ धांसू फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *