Hero Xoom Combat Edition एक 110cc स्कूटर है जो एक्टिवा 6G और टीवीएस जुपिटर को टक्कर देता है। इस स्कूटर में फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आकर्षक फीचर दिए गए हैं। इसके शानदार इंजन और परफॉर्मेंस के साथ ये सिटी राइडिंग के लिए एक शानदार विकल्प है।
Hero Xoom Combat Edition
Hero Xoom Combat Edition को मैं पिछले कुछ समय से डेली कम्यूटर के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Activa 6G और TVS Jupiter को टक्कर देने वाला यह स्कूटर कीमत, डिजाइन फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में कैसा है। साथ ही जानेंगे कि सिटी राइडिंग के दौरान हमें यह कैसा लगा?
डिजाइन: फंकी डिजाइन के साथ आने वाली यह स्पोर्टी-स्टाइल स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसको स्लीक कट डिजाइन के साथ स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाने के लिए शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी इसे ग्रे पेंट स्कीम में पेश करती है।
फाइटर जेट से इंस्पायर्ड Xoom Combat Edition को आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही इसके साइड में Xoom की बैजिंग के साथ XTec का स्टिकर भी लगाया गया है। इसके हैंडलबार पर बड़ा और उभरा हुआ COMBAT EDITION बैज मिलता है।
फीचर्स: Hero Xoom का Combat Editon फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट प्रदान करता है। साथ ही यह यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ कॉर्नरिंग लाइट्स व i3S तकनीक से लैस है।
इंजन और परफॉरमेंस: कॉम्बैट एडिशन में कोई मैकिनकल चेंज नहीं किया गया है। इसे स्टैंडर्ड मॉडल के समान 110.9 cc सीसी इंजन मिलता है, जो 8.05bhp और 8.7Nm प्रोड्यूस करने में सक्षम है। ये महज 9.35 सेकेंड में 0-60 KMPH की रफ्तार पकड़ लेता है। हम इसे 85 KMPH की टॉप स्पीड तक भगा सके और इसका रियर वर्ल्ड माइलेज 45 KMPL के आस-पास है।
HeroMotoCorp Visit Official Website
Yamaha FZ S FI V4: स्टाइलिश लुक, शानदार फीचर्स, और किफायती कीमत, सब कुछ एक साथ!