HARYANA WEATHER UPDATE : हरियाणा में पिछले दिनों भले ही मानसून कुछ कमज़ोर नज़र आया हो लेकिन अब मौसम ने करवट बदली है और अब बादल जमकर बरसने के मूड में है. दरअसल मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है
आज कहां-कहां बारिश ? : मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
22 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? : अगर सोमवार यानि 22 जुलाई की बात की जाए तो चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
23 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? : वहीं मंगलवार यानि 23 जुलाई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश की संभावना है.