fbpx

Haryana Weather Report : हरियाणा में गर्मी की जारी रहने की संभावना: 4-5 दिन तक हीटवेव का प्रभाव, जानें कब आएगा मानसून

Haryana Weather Report : हिमाचल में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद मैदानी इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं, हरियाणा में तीन दिन से राहत के बाद आज फिर भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री मानसून आने तक पारा 45 डिग्री पार जाने का अनुमान है. मई महीने में लू का प्रकोप रहा. हालांकि 25 मई से नौतपा ने भी कहर ढाया. जिससे ज्यादा गर्मी का एहसास हुआ. वहीं, बीते दिन मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ का तापमान 40 के पार दर्ज किया गया है.

 

 

 

 

 

हरियाणा में मानसून की दस्तक: मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में लू का दौर लगातार जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अभी कुछ दिन और लू चल सकती है. कृषि विभाग के मौसम विज्ञान के मुताबिक हरियाणा से मानसून की दूरी अभी 1300 किमी है. हालांकि इस बार उसकी स्पीड काफी अच्छी है. प्रदेश में मानसून 28 जून से जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी दस्तक दे सकता है.

Haryana Weather Report (1)
Haryana Weather Report (1)

 

 

 

प्री मानसून बारिश की दस्तक: उससे पहले प्री मानसून की बारिश की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने संभावना जताई कि 20 जून के करीब मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार हरियाणा में 36 में 102 फीसदी बारिश का अनुमान है, जो सामान्य है. यदि सामान्य बारिश हुई तो खरीफ की फसलों की बुवाई समय पर हो सकेगी.

 

 

 

 

 

इन जिलों में मिली राहत: बीते दिनों सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, सिरसा, करनाल, फतेहाबाद, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में कहीं-कहीं तेज हवा व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई. जाहिर है भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

 

Leave a Comment