Haryana Weather News HIndi : हरियाणा में अब पांच जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नया सिस्टम मानसून टर्फ को फिर से हरियाणा की ओर खींचेगा, जिससे प्रदेश में दो दिन बाद मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो जाएगी।
Haryana Weather News HIndi : मानसून टर्फ की वापसी से बढ़ेगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मानसून टर्फ को दोबारा प्रदेश की ओर खिसका देगा, जिससे हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में स्पष्ट बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे पहले भी कम दबाव के चलते मानसून टर्फ राजस्थान पर बनी रही थी, लेकिन अब इसके फिर से हरियाणा में सक्रिय होने की संभावना है।
Haryana News : आज से हिसार-शिमला के बीच AC बस सेवा शुरू, जानिए टाइम टेबल और सुविधाएं
Haryana Weather News HIndi : राजस्थान पर बना रहा मानसून टर्फ का असर
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण वीरवार को भी मानसून टर्फ राजस्थान पर बनी रही। इस दौरान यह जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली रही। इस अवधि में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सिरसा में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, सोनीपत में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सबसे कम दर्ज किया गया।
Haryana Weather News HIndi : 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पांच जुलाई से सक्रिय होने वाला यह पश्चिमी विक्षोभ मानसून टर्फ को हरियाणा में खींच लाएगा, जिससे प्रदेशभर में झमाझम बारिश की संभावना है। यह बारिश की गतिविधियां 10 जुलाई तक जारी रह सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को हरियाणा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

