चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों पर जमकर कहर बरपाया. मौसम विभाग ने पहले से ही हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया था. दोपहर होते-होते हरियाणा के करनाल, अंबाला समेत कई जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की फसल भीग गई. करनाल अनाज मंडी में गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. यहीं हाल कुरुक्षेत्र और अन्य अनाज मंडियों का देखने को मिला.
जानें कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में 21 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में हरियाणा में तूफान से साथ तेज बारिश हो सकती है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक फ़िलहाल वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस लगतार सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण बारिश हो रही है.
इन जिलों में बारिश की संभावना: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर में मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक एके सिंह ने बदलते मौसम पर ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि 20 अप्रैल तक ही हरियाणा में बारिश की संभावना थी. अब मौसम साफ रहेगा. अगले सप्ताह में मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने की वजह से तापमान बढ़ेगा. मौसम मई में लू चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में उत्तर भारत में बादल छाए रहने की संभावना है. अगर बारिश होगी भी तो हल्की फुल्की होगी.