fbpx

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी: 40-50 किमी/घंटा हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग ने हरियाणा और चंडीगढ़ में 13 से लेकर 15 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल को सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ती हुई देखी जा रही है. जिसके चलते हफ्ते के आखिर में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. जिसे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी.

 

 

 

 

 

हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को हरियाणा में घने बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते हरियाणा के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल 13 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक कई स्थानों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 13 से 14 अप्रैल में हरियाणा और चंडीगढ़ के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

 

 

 

 

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. जिसकी रफ्तार 40 से 50 प्रति किलोमीटर घंटा रहेगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ ही तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी.

 

 

 

 

 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट: चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहबाद, हिसार जींद जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

 

 

 

 

मौसम विभाग के अधिकारी एके सिन्हा ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में हरियाणा में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर आंधी के साथ ओले पड़ने की संभावना है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पुराने पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी उन्होंने फसल की देखभाल की अपील की है.

 

Leave a Comment