HARYANA NEWS HINDI : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे।
HARYANA NEWS HINDI : महिला सुरक्षा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक परिवहन वाहनों में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए। यह डिवाइस 112 आपातकालीन सेवा से जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
HARYANA NEWS HINDI : सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का होगा वैज्ञानिक विश्लेषण
बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की वैज्ञानिक अध्ययन के माध्यम से पहचान की जाएगी। इसके आधार पर सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
HARYANA NEWS HINDI : स्कूली वाहनों की निगरानी होगी सख्त
सीएम सैनी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष चिंता व्यक्त की और सभी स्कूल बसों की फिटनेस और तकनीकी स्थिति की नियमित जांच के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को कहा गया है कि वह इन वाहनों की निगरानी के लिए सख्त व्यवस्था लागू करे।

