Haryana News : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. नए मतदाताओं के ईपीआईसी वोटर कार्ड छप कर आ चुके हैं.
इतना ही नहीं अब नए वोटरों के ईपीआईसी कार्ड छापने के लिए जल्दी ही सचिवालय परिसर के एक अलग कमरे में मशीन लगवाई जाएगी. यह जानकारी उन्होंने Haryana के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के साथ वीडियो कांफ्रेंस में आयोजित बैठक में दी.
आपको बताते चले कि आगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम जिला में लंबित फार्म 6 और फार्म 8 का जल्द निपटान कर दिया जाएगा. इसके लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए क्यू मैनेजमेंट एप की ट्रेनिंग 29 और 30 अप्रैल को करवाई जाएगी.
वहीँ दूसरी ओर बादशाहपुर के बीएलओ की ट्रेनिंग 29 अप्रैल को तथा पटौदी और गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की ट्रेनिंग 30 अप्रैल को होगी. निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस एप के जरिए मतदाता यह जान सकता है कि पोलिंग बूथ पर अभी कितने लोगों की कतार लगी हुई है. इसके लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ की मैपिंग भी कराई जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए रैंडमाइजेशन के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी.
आपको बताते चले कि डीसी ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 के लाइब्रेरी हाल में अलग से मतगणना केंद्र बनाया जाएगा. यहां कर्मचारियों की ओर से भेजे जाने वाले सभी डाक मतपत्र, 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दिव्यांग मतदाताओं के मतों की गणना की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया को दी गई है. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पोस्टल बैलेट पेपर लाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
आगे उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जिला में स्वीप अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.
वहीँ दूसरी ओर वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिला में निर्वाचन विभाग की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी भेजे जाएंगे. उनके ठहरने तथा आवागमन के साधन का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए.
आपको बतादें कि उन्होंने कहा कि हर एक जिला का एक कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाएगा. इसका फॉर्मेट जल्दी ही जिला के डीआईओ को भिजवाया जाएगा. कम्यूनिकेशन प्लान का उद्देश्य चुनाव में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी का आपस में तालमेल स्थापित करना है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी एक-दूसरे के संपर्क में रहें.
Author Profile

Latest entries
uttarakhandJuly 20, 2025Uttarakhand News : कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देहरादून के स्कूलों में 21 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित
uttarakhandJuly 20, 2025Uttarakhand News : निवेश उत्सव में सीएम धामी ने देश की सुरक्षा और सहकारिता की सराहना की, विकास यात्रा पर डाला प्रकाश
gedgetsJuly 19, 2025Xiaomi 15 Ultra: The Art of Flagship Redefined
automobileJuly 19, 2025Ducati Panigale V2: Racing Heritage Reimagined for the Road