चंडीगढ़: Haryana Congress : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चंडीगढ़ में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पार्टी के पुनर्गठन और सांगठनिक मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की।
ED की बड़ी कार्रवाई : Haryana Congress के पूर्व विधायक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के होटल से पकड़ा
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, बीरेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय सिंह यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने सभी नेताओं से Haryana Congress के संगठनात्मक ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए राय ली और कहा कि पार्टी एक मजबूत, समावेशी और जमीनी स्तर पर सक्रिय संगठन तैयार करना चाहती है। वे बाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षकों से भी अलग से मुलाकात करेंगे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी खुद संगठन तैयार करने में जुटे लोगों को मार्गदर्शन देंगे। वहीं, बीरेंद्र सिंह का कहना था कि जब पार्टी का ज़िला स्तर तक पूरा ढांचा खड़ा हो जाएगा, तो कांग्रेस हरियाणा में नई मजबूती से उभरेगी।
Haryana Congress के संगठनात्मक ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए राय ली
गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस का पिछले 11 वर्षों से कोई ज़िला स्तरीय संगठन नहीं है और पार्टी करीब एक दशक से सत्ता से बाहर है। अब ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस ने ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति और संगठनात्मक ढांचे को फिर से खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू की है।

