Haryana Congress के पांच नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण किया छह साल के लिए निष्कासित

नयी दिल्ली: Haryana Congress ने अपने पांच नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी नेताओं को हाल में हुए नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

 

Congress MLA के बेटे ने की खुदकुशी, सरकारी आवास में दी जान

 

 

 

Haryana Congress संगठन महामंत्री तथा हरियाणा के प्रभारी महासचिव को इसकी सूचना दे दी

उन्होंने बताया कि जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है उनमें पटौदी से पूर्व विधायक रामवीर सिंह, फरीदाबाद से विजय कौशिक, फरीदाबाद वार्ड 36 से राहुल चौधरी, वार्ड 19 से पूजा रानी तथा पूजा रानी के पति रुपेश मलिक शामिल है।
प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल तथा हरियाणा के प्रभारी महासचिव बी.के. हरिप्रसाद को इसकी सूचना दे दी है।

Leave a Comment