चंडीगढ़। Haryana की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने नये कोटे के अनुसार हरियाणा को 10 हजार 300 क्यूसेक पानी आवंटित करने का निर्णय लिया है। नरवाना ब्रांच पर 3600 क्यूसेक और भाखड़ा मेन लाइन (बीएमएल) पर 6700 क्यूसेक जल मिलेगा। इस पानी से हरियाणा की पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई की समस्या का समाधान होगा।
Haryana : ITI संस्थानों में शुरू होंगे नए कोर्स, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर; अपग्रेड होंगी पुरानी मशीनें
दूसरी तरफ, हरियाणा को पानी मिलने के बाद इनेलो ने 25 मई के अपने सांकेतिक आंदोलन को स्थगित कर दिया, जिसमें उन्होंने पानी नहीं मिलने की स्थिति में हरियाणा-पंजाब सीमा पर पंजाब के सरकारी वाहनों को रोकने की घोषणा की थी। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में बताया कि 15 मई को बीबीएमबी की तकनीकी समिति की बैठक में हरियाणा के लिए 10 हजार 300 क्यूसेक पानी आवंटित करने पर सहमति बनी।
Haryana को पानी मिलने के बाद इनेलो ने 25 मई के अपने सांकेतिक आंदोलन को स्थगित कर दिया
हरियाणा ने नरवाना ब्रांच में 3600 क्यूसेक और बीएमएल में 6700 क्यूसेक पानी मांगा। 21 मई को बीबीएमबी ने संचालन मैनुअल के अनुसार लोहंद से दोपहर 1.35 बजे नांगल हाइडल चैनल में पानी बढ़ाना शुरू कर दिया है।

