Haryana :‘सुनीता विलियम्स के साहस और अटूट संकल्प से लेनी चाहिये प्रेरणा’

Haryana पानीपत: इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने असंध रोड स्थित एक निजी बैंकवेट हाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह भालसी के भतीजे बंटी नैन के शादी समारोह में शिरकत की। इनेलो जिला प्रधान हेमराज जागलान, युवा विंग के प्रदेश महासचिव डा. नवीन नैन भालसी, ग्रामीण हलका प्रधान कुलदीप राठी, रणबीर देशवाल, राजू नांदल डाहर व रविंद्र बिंझौल ने उनका स्वागत किया।

Haryana: अगले सप्ताह मिलेगा BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष

 

 

Haryana अंतरिक्ष में भी अपने साथ श्रीमद भागवत गीता और गणेश जी की मूर्ति साथ ले जा चुकी

पत्रकारों से बातचीत में सुनैना चौटाला ने कहा कि भारतीय मूल की बेटी सुनीता विलियम्स की बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय स्पेश सैंटर से सकुशल वापसी हुई है। सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या गुजरात के मेहसाणा के और गांव झूलासण के रहने वाले थे। सुनीता का जन्म बेशक अमेरिका में हुआ हो लेकिन वह भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का सम्मान करती है।

वह अंतरिक्ष में भी अपने साथ श्रीमद भागवत गीता और गणेश जी की मूर्ति साथ ले जा चुकी है। यह भारत की आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है। हमें अपने भारतीय मूल की बेटी की सकुशल वापसी पर बेहद खुशी है। हमें सुनीता विलियम्स के साहस व अटूट संकल्प से प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा,वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह भालसी, धर्मवीर पाढा, प्रवीन नैन, सविन कुमार नैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment