Haryana में मानसून ने इस बार खूब कहर बरपाया है सामान्य से 44% अधिक वर्षा हुई है। अंबाला में घग्गर मारकंडा टांगरी और राक्षी नदियों में बाढ़ जैसे हालात हैं तो सिरसा में घग्गर नदी ने तबाही मचाई है। हिसार और भिवानी में ड्रेन टूटने से स्थिति गंभीर है वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में जलभराव से लोग परेशान हैं।
Haryana की युवा पीढ़ी करेगी विरासत की हिफाजत, 75 ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर जानेंगे इतिहास
Haryana अंबाला में घग्गर के अलावा मारकंडा, टांगरी और राक्षी नदी ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए
हालात यह है कि अंबाला में घग्गर के अलावा मारकंडा, टांगरी और राक्षी नदी ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए। वहीं दूसरी तरफ सिरसा से राजस्थान में जाने वाली घग्गर नदी और वर्षा के पानी ने बाढ़ ला दी। दूसरी तरफ अन्य जिलों में ड्रेन-माइनर में दोगुना पानी बह रहा है। हिसार-भिवानी सहित अनेक जिलों में ड्रेन के टूटने से हालात खराब हुए।

