Haryana, जींद। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) देने जींद आई मूक बधिर महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसकी खुशी में परीक्षा केंद्र के बाहर लड्डू बांटे गए। स्वजन का कहना है कि सीईटी के दिन बच्चे ने जन्म लिया है, इसलिए उसका नाम भी सीईटी ही रखेंगे।
Haryana: CET में बना रिकॉर्ड, 90 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल; रविवार को फिर होगी परीक्षा
गांव सिलाखेड़ी के रहने वाले मूक बधिर दंपती अजय और मोनिका की 18 माह पहले शादी हुई थी। रविवार को परीक्षा देने के लिए वे स्वजन के साथ जींद आए हुए थे। परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोनिका को लेबर पेन शुरू हो गया। स्वजन मोनिका को शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए।
वहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। दूसरी ओर अर्बन एस्टेट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रहे अजय को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। स्वजन अजय के पास परीक्षा केंद्र के बाहर मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे। इशारों में अजय को बेटे के जन्म के बारे में बताया गया।
Haryana परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोनिका को लेबर पेन शुरू हो गया
इससे अजय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्वजन ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों, परीक्षार्थियों व स्वजन को मिठाई खिलाई। स्वजन प्रवीन ने बताया कि सीईटी के लिए अजय और मोनिका जींद आए थे। उन्हें क्या पता था कि आज ही उनके घर ये खुशी आएगी। इसलिए स्वजन ने बेटे का नाम सीईटी रखने का फैसला लिया है।

