चंडीगढ़। Haryana में करीब तीन साल से तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे युवाओं ने मौका मिलते ही नया रिकार्ड बना दिया। शनिवार को सीईटी के पहले दिन दोनों पालियों में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि पूर्व की परीक्षाओं में 50 से 60 प्रतिशत का औसत रहा था। रविवार को फिर से दो पालियों में परीक्षा होगी।
Haryana में 28 जुलाई को मनाया जाएगा भव्य तीज महोत्सव, मुख्यमंत्री सैनी होंगे मुख्य अतिथि
तब तक इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्र का विश्लेषण करने पर रोक रहेगी। पहले दिन दोनों शिफ्टों में कुल 6 लाख 75 हजार 51 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सीईटी का पहला चरण निष्कलंक और शांतिपूर्ण रहा। प्रदेश में कहीं से भी नकल या पेपर लीक जैसी घटना सामने नहीं आई। यह पहला मौका है जब परीक्षा को लेकर सभी विभाग एकजुट नजर आए।
Haryana कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सुबह के सत्र की परीक्षा में नूंह व फरीदाबाद तो शाम के सत्र में सोनीपत और रोहतक में परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में परीक्षार्थियों से बातचीत भी की। परीक्षा के दौरान हिसार में एक अमृतधारी सिख नौजवान को ककारों के साथ भीतर जाने से रोकने पर हंगामा हो गया, लेकिन बाद में उसे भेज दिया।
Haryana रविवार को फिर से दो पालियों में परीक्षा होगी
सिरसा जिले में जुड़वां भाइयों के परीक्षा केंद्र पहुंचने से अमला परेशान हो गया और उनकी वेरीफिकेशन करवाकर भीतर भेजा गया। परीक्षा के बाद फिर से पुलिस ने जुड़वां भाइयों की जांच कराई। सिरसा के एसपी डा. मयंक गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ जुड़वा अभ्यर्थियों के केस आए थे। वेरिफिकेशन के लिए सभी को बुलाया गया।

