पंचकूला। Haryana में प्राथमिक शिक्षकों की एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) में आ रही समस्याएं खत्म होंगी। जुलाई में ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
HARYANA : पब्लिक ट्रांसपोर्ट और स्कूली बसों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम, सीएम सैनी ने दिए सख्त निर्देश
वहीं, शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने विश्वविद्यालयों के पात्र अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की सेवाएं सुरक्षित करने का वादा दोहराया है।हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी, प्रदेश महासचिव बलजीत पूनिया और प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों से अवगत कराया।
Haryana प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया
इस दौरान सभी प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद सृजित कर पदोन्नत करने, अंतर जिला स्थानांतरण एवं सामान्य तबादले शुरू करने, प्राथमिक विद्यालयों में नियमित सफाई कर्मचारी व चपरासी की व्यवस्था, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने, पदोन्नति व एसीपी में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त हटाकर पदोन्नति करने व वंचित शिक्षकों की एसीपी का लाभ देने, मेडिकल अवकाश देने और कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने की मांग की गई।

