Harshvardhan Rane और सोनम बाजवा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। थामा जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Vikrant Massey retires from Bollywood at the age of 37! Is the decision correct?
Harshvardhan Rane की दीवानियत कलेक्शन डे 12
बॉलीवुड की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपने लिए अच्छे शो काउंट हासिल करने में कामयाब रही है। जैसी कि उम्मीद थी दूसरे वीकेंड में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। दूसरे शनिवार 11वें दिन इसने 2.35 करोड़ कमाए। वहीं शनिवार 12वें दिन फिल्म ने 34.04% की बढ़ोतरी के साथ 3.15 करोड़ कमाए। इसी के साथ फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यानि फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई 60.65 करोड़ रुपये हो गई है।

