fbpx

45 हजार रुपये व चावल का कट्टा लेकर कराया था नर्तकियों से डांस,मामला शासन तक पहुंचा सिपाही लाइन हाजिर-

45 हजार रुपये व चावल का कट्टा लेकर कराया था नर्तकियों से डांस,मामला शासन तक पहुंचा सिपाही लाइन हाजिर-

बदायूं।मूसाझाग के कस्बा गुलड़िया में नर्तकियों का डांस कराने के आरोप में दोषी पाए गए दो सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।जांच में पता चला कि गौरव और विनीत ने डांस कराने के लिए 45 हजार रुपये व चावल का एक कट्टा लिया था। मामला शासन तक पहुंचा तब दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया।

नगर पंचायत गुलड़िया में जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह मेला लगता है। यहां दस स्थानों पर मेले में नर्तकियों का डांस कराने के एवज में दोनों सिपाहियों ने अवैध वसूली की थी। एक आयोजक से चावल का कट्टा समेत कुल 45 हजार रुपये लिए गए थे। जन्माष्टमी मेले पर जब नर्तकियों का डांस शुरू हुआ तो किसी ने वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया।संज्ञान लिया तो सिपाहियों में खलबली मच गई और दोनों चर्चित सिपाही तत्काल गुलडिया गांव पहुंच गए। सिपाहियों ने आयोजकों को रुपये वापस कर दिए। इसके बाद जांच के लिए सीओ उझानी शक्ति सिंह, थाना प्रभारी के साथ गुलड़िया पहुंचे। पुलिस मौके से चेयरमैन के प्रतिनिधि विवेक गंगवार,पूर्व सभासद रजनीश पटेल,नरेंद्र सिंह और सुनील कुमार को थाने ले आई। चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया।छानबीन के दौरान आयोजकों ने सिपाही गौरव और विनीत को 45 हजार रुपये देने के साथ ही चावल का कट्टा देने का भी आरोप लगाया।इसके बाद एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।

Leave a Comment