(गुलफाम आत्मदाह मामला) खुद को आग लगाने वाला पीड़ित गुलफाम बोला- अब भी इंसाफ नहीं मिला तो इससे बड़ा कदम उठाऊंगा
गुलफाम की हालत में सुधार, पुलिस ने आश्वासन दिया,”जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपियों को
बदायूं।एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश करने वाला गुलफाम अहमद बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। शनिवार को मिलने गए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से उसने इंसाफ दिलाने की मांग की। उन्होंने उसे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उधर, पिता का कहना है कि उसकी हालत सुधर रही है। कहा कि इंसाफ न मिलने पर उसने इससे बड़ा कदम उठाने की बात कही है।
शुक्रवार देर रात पुलिस ने गुलफाम के पिता फिरोज अहमद की तहरीर पर लूटपाट और मारपीट की धाराओं में गुलफाम की पत्नी सनोवर, निहाल, मुनाजिर,शाकिर,इसरार, इकरार, जैब, शाहरुख, दिनेश और रफीउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मोबाइल फोन पर पिता ने बताया कि अस्पताल में गुलफाम की हालत में अब कुछ सुधार है।