(गुलफाम आत्मदाह मामला) खुद को आग लगाने वाला पीड़ित गुलफाम बोला- अब भी इंसाफ नहीं मिला तो इससे बड़ा कदम उठाऊंगा

(गुलफाम आत्मदाह मामला) खुद को आग लगाने वाला पीड़ित गुलफाम बोला- अब भी इंसाफ नहीं मिला तो इससे बड़ा कदम उठाऊंगा गुलफाम की हालत में…

(गुलफाम आत्मदाह मामला) खुद को आग लगाने वाला पीड़ित गुलफाम बोला- अब भी इंसाफ नहीं मिला तो इससे बड़ा कदम उठाऊंगा

गुलफाम की हालत में सुधार, पुलिस ने आश्वासन दिया,”जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपियों को

बदायूं।एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश करने वाला गुलफाम अहमद बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। शनिवार को मिलने गए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से उसने इंसाफ दिलाने की मांग की। उन्होंने उसे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उधर, पिता का कहना है कि उसकी हालत सुधर रही है। कहा कि इंसाफ न मिलने पर उसने इससे बड़ा कदम उठाने की बात कही है।

शुक्रवार देर रात पुलिस ने गुलफाम के पिता फिरोज अहमद की तहरीर पर लूटपाट और मारपीट की धाराओं में गुलफाम की पत्नी सनोवर, निहाल, मुनाजिर,शाकिर,इसरार, इकरार, जैब, शाहरुख, दिनेश और रफीउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मोबाइल फोन पर पिता ने बताया कि अस्पताल में गुलफाम की हालत में अब कुछ सुधार है।

फोने पर पिता बोले:-गुलफाम का कहना है कि अगर अब भी उसे इंसाफ नहीं मिला तो इससे बड़ा कदम उठा लेगा। उसने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार शनिवार को गुलफाम के पास बरेली स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित व उसके परिजनों से बात की। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात ही उन्होंने कोतवाली का चार्ज लिया है। गुलफाम के पिता तहरीर लेकर आए थे, जिस पर रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पूर्व में इस संबंध में कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

गुलफाम के कलमबंद बयान दर्ज:-घटना के बाद पुलिस ने गुलफाम को बरेली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। हालत गंभीर होने पर उसके बरेली में ही नायब तहसीलदार को भेजकर बयान दर्ज करवा लिए गए। अब इन्हीं के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

राजनीति गर्माई, शासन को भेजी रिपोर्ट:-सपा व आम आदमी पार्टी ने बदायूं में एसएसपी कार्यालय में गुलफाम के आत्मदाह के प्रयास के मामले में एक्स पर लिखकर राजनीति को गर्मा दिया है।वहीं पुलिस ने शासन को अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट भी भेज दी है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *