GST : त्योहारी सीजन में कार बाइक इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की बिक्री में 15-20% तक की वृद्धि की उम्मीद है। जीएसटी काउंसिल ने 400 से अधिक आइटम पर जीएसटी दरें घटाईं हैं। दोपहिया वाहन 1200 सीसी तक की कार एसी और 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
GST सुधार : कारें 45 हजार से 10 लाख रुपये तक होंगी सस्ती
GST की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई
सभी प्रकार के दोपहिया वाहन के साथ 1200 सीसी तक की कार, एसी, 32 इंच से बड़े टीवी व कई अन्य घरेलू इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं 2500 रुपये से कम कीमत वाले सभी प्रकार के गारमेंट व फुटवियर के साथ बाल में लगाए जाने वाले तेल, शैंपू, साबुन जैसे कई रोजमर्रा के आइटम पर 12 प्रतिशत की जगह अब पांच प्रतिशत शुल्क लगेगा।

