नई दिल्ली। GST दरों में सरकार की तरफ से किए गए सुधारों का असर त्योहारों की खरीदारी पर दिख सकता है। लोकल सर्किल्स के देश भर के 319 शहरों में 44 हजार लोगों से मिली दो लाख से ज्यादा प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार रिपोर्ट में ये गुलाबी तस्वीर नजर आ रही है।
‘प्रधानमंत्री ने रॉकेट की स्पीड से गति दी’, GST की दरों में बदलाव पर क्या बोले Anil Vij ?
सर्वे के मुताबिक, लोग ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह देंगे और इसमें 115 प्रतिशत का रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल सकती है। इस साल 37 प्रतिशत लोग त्योहारों में 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। पिछले साल ये आंकड़ा 26 प्रतिशत ही था।
GST : कितने करोड़ होंगे खर्च?
ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सामानों की उपलब्धता, चुनने की सुविधा, रिटर्न और रिफंड में सहूलियत और फास्ट डिलीवरी की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इस ओर रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी सुधारों से बने माहौल की वजह से इस साल लोग खरीदारी पर 2.19 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।
पिछले त्योहारी सीजन के 1.85 लाख करोड़ के मुकाबले इस साल 18 प्रतिशत अधिक खरीदारी का अनुमान है।लोकल सर्किल्स के संस्थापक सचिन तापडि़या ने कहा कि साल 2025 उपभोक्ताओं के लिए अनूठा त्योहारी सीजन हो सकता है।

