शीर्ष निर्यातक संगठन फियो ने GST परिषद के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि सात दिन के भीतर रिफंड निपटान की प्रतिबद्धता सही दिशा में उठाया गया कदम है और इससे निर्यातकों पर नकदी से जुड़ा दबाव काफी हद तक कम होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और इसे कर दरों में कटौती का एक ऐतिहासिक निर्णय बताया।
सरकार का ‘दिवाली गिफ्ट’, AC, TV, प्रोजेक्टर, वॉशिंग मशीन सब होंगे सस्ते; घट गई GST
सात दिन के भीतर रिफंड सही दिशा में उठाया गया कदम
फियो ने कहा कि समय पर और पूर्वानुमानित रिफंड भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर जब वैश्विक मांग अनिश्चित बनी हुई है।
भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) ने कहा कि वैश्विक मांग को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच समय पर और पूर्वानुमानित रिफंड भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए बेहद अहम हैं।
GST : भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के निदेशक ने कही ये बात
फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा- ‘हमें सरकार के साथ मिलकर इन उपायों के जमीनी स्तर पर सुचारू क्रियान्वयन की उम्मीद है। 1000 रुपये से कम के जीएसटी रिफंड की अनुमति ई-कामर्स निर्यातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।’

