त्योहारों के सीजन से पहले सरकार ने घर-घर में खुशखबरी दी है। GST काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए AC बड़े टीवी फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स कम कर दिया है। अब इनकी कीमतें पहले से काफी कम होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे सेल्स और एनर्जी-सेविंग मॉडल्स की डिमांड दोनों बढ़ेंगी।
GST Cnoucil Meeting: जीवनरक्षक दवाओं पर 0 टैक्स, मेडिकल उपकरण और अन्य दवा होंगी सस्ती
GST : घर-घर में फेस्टिव बचत
घरों में इससे तुरंत बचत होगी। PTI रिपोर्ट के मुताबिक, अब AC की कीमत मॉडल के हिसाब से करीब 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो सकती है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे सिर्फ सेल्स ही नहीं बढ़ेंगी बल्कि लोग प्रीमियम और एनर्जी-एफिशिएंट मॉडल्स भी ज्यादा खरीदेंगे।

