GST : एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च में भारत में आने वाली महंगाई से संबंधित कई बातें सामने आई है। इनका फायदा आम आदमी को होने वाला है। रिसर्च में ये बात सामने आई है कि सितंबर में होने वाली जीएसटी रेट कट का फायदा अभी पूरी तरह से नहीं मिला है।
नवंबर महीने में बढ़ा देश का GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए ₹1,70,276 करोड़; पिछले साल के मुकाबले इतनी हुई ग्रोथ
रिपोर्ट में कहा गया,”हमें नहीं लगता कि जीएसटी दरों में कटौती का असर केवल छोटे समय में दिखेगा। हमारा मानना है कि इससे महंगाई दर में काफी लंबे समय तक कमी आएगी। इसका मौद्रिक नीति पर भी असर पड़ेगा।” इसके साथ ही रिसर्च फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 में भी देश का महंगाई दर आरबीआई के लक्ष्य से 4 प्रतिशत कम रह सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर तिमाही तक जीडीपी ग्रोथ मजबूत रह सकती है, लेकिन GSTसुधार का असर कम होने के कारण मार्च में वृद्धि दर में हल्की नरमी देखने को मिल सकती है। साथ ही, इसमें राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने के लिए खर्च में सतर्कता और टैरिफ के कारण निर्यात में कमी जैसे कारक भी योगदान देंगे।

