नवरात्र के दौरान GST दरों में कटौती से ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में पिछले 10 सालों में सबसे अधिक वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी की बिक्री में 100% तक का उछाल आया जबकि हुंडई और महिंद्रा ने भी महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की। हेयर जैसी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने भी शानदार बिक्री की।
GST 2.0 पर 3981 कॉल और 69% शिकायतें; दूध-एलपीजी और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भड़ास निकाल रहे उपभोक्ता, क्या-क्या कह रहे?
3.5 लाख यूनिट की हो चुकी बुकिंग GST
कंपनी ने बताया है कि 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती के बाद 3.5 लाख यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। 1200 सीसी इंजन क्षमता व चार मीटर से कम लंबाई वाली कार पर अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है। जबकि पहले 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ सात-आठ प्रतिशत का सेस भी लगता था। बड़ी कार पर 22 सितंबर से 40 प्रतिशत का जीएसटी लग रहा है, लेकिन इससे उनकी कीमत पहले की तुलना में बढ़ने की जगह कम हुई है क्योंकि 22 सितंबर से पहले बड़ी कार पर 28 प्रतिशत जीएसटी तो 21-22 प्रतिशत का सेस लगता था।

