GST दरों में बदलाव की उम्मीद (GST rate change) से ग्राहक खरीदारी से परहेज कर रहे हैं खासकर फुटवियर गारमेंट और प्रोसेस्ड फूड जैसे उत्पादों की। खुदरा विक्रेता नवरात्र से दिवाली तक बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। जीएसटी काउंसिल (GST Council meeting) की आगामी बैठक में दरों पर अंतिम फैसला होगा।
GST स्लैब को घटाकर 5% और 18% करने के प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, रोजाना इस्तेमाल करने वाली ये चीजें होंगी सस्ती
GST में बदलाव का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा
गणेशोत्सव जारी है, लेकिन इन वस्तुओं की खरीदारी कम हो रही है। यहां तक कि ई-कामर्स कंपनियां भी अपनी बिक्री उम्मीद के अनुरूप नहीं देख रही है। दूसरी तरफ रिटेल स्टोर इस बार नवरात्र से लेकर दिवाली तक उपभोक्ता वस्तुओं की जमकर बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। जीएसटी में बदलाव का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा क्योंकि जीएसटी की वसूली वस्तु की बिक्री पर की जाती है जो ग्राहक देता है।

